Trending Nowशहर एवं राज्य

ICC MEN’S CRICKTER OF THE YEAR 2024 : जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने

ICC MEN’S CRICKTER OF THE YEAR 2024: Jasprit Bumrah created history: became the first Indian fast bowler to win the ‘Sir Garfield Sobers Trophy’

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। वह प्रतिष्ठित ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ जीतने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्हें साल 2024 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के ‘साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर’ का खिताब दिया गया है।

टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सालभर में खेले 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत से कुल 71 विकेट झटके। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 32 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह नंबर-1 स्थान पर पहुंच गए और 900 अंकों का आंकड़ा पार करते हुए साल का अंत 907 अंकों के साथ किया। यह किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिए सर्वाधिक है। इसके साथ ही बुमराह सबसे तेज़ 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए।

T20 वर्ल्ड कप में बजा बुमराह का डंका

बुमराह ने ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 में 17 साल बाद भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 8.26 की औसत और 4.17 की इकोनॉमी से 15 विकेट लिए। बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी मिला। वर्ल्ड कप के अहम मुकाबलों में बुमराह ने भारतीय टीम को संकट से उबारा।

घरेलू और विदेशी मैदानों पर लहराया परचम

जसप्रीत बुमराह ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, विदेशी जमीन पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन ने क्रिकेट विशेषज्ञों को प्रभावित किया। हालांकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत सीरीज नहीं जीत सका, लेकिन बुमराह ने 32 विकेट लेकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।

‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

2004 : राहुल द्रविड़
2010 : सचिन तेंदुलकर
2016 : रविचंद्रन अश्विन
2017, 2018 : विराट कोहली
2024 : जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उनके शानदार प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि वह न केवल भारतीय टीम के लिए, बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट के लिए एक बेमिसाल खिलाड़ी हैं।

Share This: