CG CONGRESS NEWS : सचिन पायलट की मीटिंग के बाद कांग्रेस करेगी नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा

CG CONGRESS NEWS: After Sachin Pilot’s meeting, Congress will announce candidates for municipal elections.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर कांग्रेस पार्टी आज महत्वपूर्ण कदम उठा सकती है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज शाम 4:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे, जहां उनकी अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित होगी।
इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी अपने मेयर और अन्य नगरीय निकाय उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी की यह लिस्ट देर रात तक सार्वजनिक हो सकती है।
इसके बाद, छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल और तेज हो जाएगा, क्योंकि बीजेपी ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की लिस्ट की प्रतीक्षा अब उम्मीदवारों और राजनीतिक विश्लेषकों के बीच बढ़ गई है।