CG BREAKING : रायपुर में ED का बड़ा अपग्रेड, जोनल ऑफिस बना, प्रभाकर प्रभात बने पहले संयुक्त निदेशक

CG BREAKING: Big upgrade of ED in Raipur, zonal office created, Prabhakar Prabhat becomes the first joint director.
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए रायपुर के सब-जोनल कार्यालय को पूर्णकालिक जोनल कार्यालय में प्रोन्नत कर दिया है। इसके साथ ही रायपुर में ईडी के पहले संयुक्त निदेशक (जेडीई) के रूप में प्रभाकर प्रभात को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 12 अन्य संयुक्त निदेशकों और 7 अतिरिक्त निदेशकों के साथ की गई है।
अब स्वतंत्र रूप से कार्य करेगा रायपुर जोनल कार्यालय –
रायपुर का ईडी कार्यालय, जो पहले मुंबई जोनल कार्यालय के अधीन कार्य करता था, अब स्वतंत्र रूप से जोनल कार्यालय के रूप में काम करेगा। यह कार्यालय अब सीधे दिल्ली मुख्यालय के अधीन रहेगा। प्रभाकर प्रभात के कार्यभार संभालने के बाद यह बदलाव लागू होगा।
मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में वृद्धि बनी वजह –
पिछले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग और शासकीय धन के दुरुपयोग के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय वित्त विभाग ने यह कदम उठाया है। जोनल मुख्यालय बनने से कार्यालय का कैडर और कामकाज का स्तर बढ़ेगा।
रायपुर कार्यालय की वर्तमान स्थिति –
रायपुर में ईडी कार्यालय की स्थापना करीब आठ साल पहले की गई थी। यह कार्यालय पुजारी पार्क परिसर के किराए के भवन में संचालित हो रहा है। जोनल मुख्यालय बनने के बाद यहां अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इस समय कार्यालय में दो उप निदेशक, सहायक निदेशक, प्रवर्तन अधिकारी, सहायक प्रवर्तन अधिकारी और लिपिकीय स्टाफ कार्यरत हैं।
ईडी का नया भवन बनाने की तैयारी –
ईडी ने राज्य सरकार से कार्यालय निर्माण के लिए जमीन की मांग की है। जोनल कार्यालय के रूप में प्रोन्नत होने के बाद ईडी की सक्रियता और कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी।
नए कदम से बढ़ेगी प्रशासनिक ताकत –
यह बदलाव न केवल छत्तीसगढ़ में ईडी की उपस्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों पर कार्रवाई को और प्रभावी बनाने में भी मददगार साबित होगा।