CG WEATHER UPDATE: Alert of severe cold in Chhattisgarh…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग आने वाले 2 से तीन दिनों में और भी तेज ठंड का अलर्ट जारीकिया है। कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंडी से लोग परेशान हैं। कई जिलों में इन दिनों शीतलहर कहर बरपा रही है। अगले 3 दिनों में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। अगले दो से तीन दिनों तक राज्य में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है।
छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट जारी, कई जगह रहा कड़ाके की ठंड –
शुक्रवार की बात की जाए तो नारायणपुर और अंबिकापुर सबसे ठंडे रहे। जहां रात का तापमान 9.6 डिग्री तक पहुंच गया, जबकिगौरेला–पेंड्रा–मरवाही में दिन का तापमान 21.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था। सरगुजा संभाग के जिलों में बादलों के कारणदिन का तापमान कम रहा, जिससे ठंड ज्यादा महसूस हुई। अगले तीन दिनों में रात के तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है।वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने के बाद उत्तर से ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे रात का तापमान कम होगा। मौसम विभाग ने ठंड केचलते लोगों से सावधानी बरतने की सलाह भी दी है।
छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर कब तक जारी रहेगा? –
छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने शीतलहर और तेज ठंड का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में रात के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
नारायणपुर और अंबिकापुर में रात का तापमान 9.6 डिग्री तक पहुंच गया, जो सबसे ठंडे स्थान रहे। इसके अलावा, सरगुजा संभाग में भीठंड ज्यादा महसूस हो रही है। इन दिनों शीतलहर का असर प्रदेश के कई जिलों में है, खासकर नारायणपुर, अंबिकापुर, और सरगुजासंभाग के जिलों में ठंड ज्यादा महसूस हो रही है।
मौसम विभाग ने ठंड के चलते लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है, जैसे गर्म कपड़े पहनना और शीतलहर से बचाव के उपाय करना।

