Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING: छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक 19 जनवरी को, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे अध्यक्षता

CG BREAKING: Chhattisgarh cabinet meeting on January 19, Chief Minister Vishnu Dev Sai will preside over

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक 19 जनवरी, 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी।

बैठक में राज्य के विकास कार्यों, प्रशासनिक सुधारों और नीतिगत फैसलों पर चर्चा होने की संभावना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं, जो राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास पर प्रभाव डालेंगे।

विशेषज्ञों के अनुसार, बैठक में बजट प्रबंधन, रोजगार सृजन, कृषि योजनाओं और बुनियादी ढांचे से जुड़े अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के लंबित मुद्दों पर भी निर्णय लिया जा सकता है।

राज्य सरकार द्वारा इस बैठक के एजेंडे को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन इसे आगामी विधानसभा सत्र से पहले की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। कैबिनेट बैठक के निर्णयों को लेकर जनता और विभिन्न संगठनों की नजरें इस पर टिकी हैं।

birthday
Share This: