Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME : सर्राफा कारोबारी हत्या का मास्टरमाइंड मुंबई से गिरफ्तार, 370 सीसीटीवी ने खोला राज

CG CRIME: Mastermind of bullion businessman murder arrested from Mumbai, 370 CCTV reveals the secret

कोरबा। सर्राफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की 5 जनवरी की रात हुई नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड सूरज गिरी गोस्वामी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी पनवेल से ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को कोरबा लाकर मामले का खुलासा किया।

हत्या और लूट की खौफनाक साजिश –

गोपाल राय सोनी की हत्या उनके घर में घुसकर धारदार हथियार से की गई थी। इसके बाद आरोपी उनकी सफेद हुंडई क्रेटा कार लेकर फरार हो गए। घटना के समय घर में उनकी बीमार पत्नी मौजूद थीं, जबकि उनके बेटे दुकान पर थे।

मास्टरमाइंड सूरज गिरी गोस्वामी ने पूछताछ में खुलासा किया कि आर्थिक तंगी और कर्ज के चलते उसने अपने भाई आकाश गिरी गोस्वामी के साथ मिलकर इस लूट और हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार, दुकान की चाबी चोरी करने के लिए घर में घुसा गया, लेकिन पहचान लिए जाने के डर से गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी गई।

कैसे पकड़ा गया मास्टरमाइंड? –

पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के 370 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी दौरान सूचना मिली कि कुआंभठ्ठा निवासी मोहन मिंज की उंगली में चोट लगी है। सीसीटीवी फुटेज में चोटिल व्यक्ति की पहचान मोहन मिंज के रूप में हुई। जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने सूरज गिरी गोस्वामी का नाम बताया।

इसके बाद पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों, मोहन मिंज और आकाश गिरी गोस्वामी, की निशानदेही पर सूरज गिरी गोस्वामी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई और टीम वर्क –

इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने 14 टीमें गठित कीं, जिनमें कुल 80 पुलिसकर्मी शामिल थे। घटनास्थल पर मिले खून के निशान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की।

आरोपियों ने ऐसे अंजाम दिया था वारदात –

सूरज गिरी गोस्वामी और मोहन मिंज ने 5 जनवरी की रात गोपाल राय सोनी के घर में दीवार के सहारे चढ़कर घुसपैठ की। उनकी योजना थी कि अटैची से दुकान की चाबी चुराकर लूटपाट करेंगे। लेकिन गोपाल राय सोनी की उपस्थिति में उन्होंने पहचान लिए जाने के डर से चाकू से वार कर उनकी हत्या कर दी। भागते समय वे उनकी हुंडई क्रेटा कार लेकर फरार हो गए।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी –

आकाश गिरी गोस्वामी (गोपाल राय सोनी का ड्राइवर)
मोहन मिंज

वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी –

सूरज गिरी गोस्वामी (मास्टरमाइंड)

पुलिस ने इन चीजों को किया जब्त –

घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन
लूटी गई हुंडई क्रेटा कार
घटना के समय पहने गए कपड़े
मृतक का मोबाइल

आईजी और एसपी ने क्या कहा? –

बिलासपुर रेंज आईजी संजीव शुक्ला और कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले में मैनुअल पुलिसिंग ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी से जुड़े सभी सबूत सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से जुटाए गए।

 

birthday
Share This: