Balodabazar violence case: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से फिर बड़ा झटका, 14 दिन की बड़ी रिमांड

Balodabazar violence case: रायपुर. बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. रिमांड अवधि पूरी होने पर आज देवेंद्र यादव को कोर्ट में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने विधायक देवेंद्र को 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद देवेंद्र यादव ने कहा कि “संविधान और कानून पर भरोसा है. कोर्ट से जरूर न्याय मिलेगा.” वहीं प्रेमप्रकाश पाण्डेय की याचिका पर कहा कि “मैं जेल में हूं बहुत सी जानकारी नहीं मिल पाती मेरे वकील केस देख रहें हैं. मुझे संविधान पर भरोसा है न्याय मिलेगा.”