IED Recovered: बीयर के बाटल से नक्सलियों ने बनाया IED बम, सुरक्षा बलों ने बरामद कर किया निष्क्रिय

Date:

IED Recovered: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। IED बनाने के लिए अब नक्सलियों ने बीयर के बाटल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

IED Recovered: इसी कड़ी में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के एक नापाक मंसूबों को विफल करने में भी सफलता हासिल की है। बीजापुर जिले के थाना आवापल्ली अंतर्गत मुरदण्डा के समीप पगडंडी मार्ग से IED बरामद किया गया है। थाना आवापल्ली और CRPF 229 बटालियन के जवानों ने रोड ओपनिंग गस्त के दौरान IED को बरामद किया। नक्सलियों ने बीयर की खाली बॉटल में 2 IED तैयार कर प्लांट किए गए थे। बीडीएस की टीम ने मौके पर ही इन दोनों को निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षा बलों की सूझबूझ और सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

मंडई में कार्यक्रम खून-खराबा:  धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, 5 संदेही हिरासत में

रायपुर/तिल्दा। रायपुर जिले के तिल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत आयोजित...