chhattisagrhTrending Now

Raipur News: राजधानी रायपुर में रात 1 बजे के बाद बंद हो जाएगी ऑनलाइन फूड डिलीवरी, SSP ने जारी किया आदेश

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रात 1 बजे के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद होगी। SSP डॉ लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी किया है। बैठक के दौरान आम जनता की सुरक्षा को मद्देनजर निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए इंटरनेशनल ब्रांड की कंपनियों को इस संबंध में ईमेल भेजा गया है। जोमैटो स्विग्गी और क्लाउड किचन जैसे ऑनलाइन साइट्स रात एक बजे के बाद डिलीवरी नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही खाने- पीने समेत अन्य वस्तु की डिलीवरी रात 1 बजे के बाद बंद रहेगी।

ई- रिक्शा और ऑटो चालकों पर कार्रवाई

शास्त्री चौक पर ई- रिक्शा और ऑटो को आने से रोकने पर आज से दूसरे चरण की शुरू होगी कार्रवाई। चौक के चारों ओर ई-रिक्शा और ऑटो के लिए जगह तय की जाएगी। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी जगह का निरीक्षण करेंगे। खालसा स्कूल के सामने, नगर घड़ी तिराहे, बंजारी चौक और मरहीमाता चौक सहित स्मारक के आसपास बनाया स्टैंड जा सकता है। निगम के आदेश के बाद शास्त्री चौक के आसपास ऑटो और ई-रिक्शाओं को रोकने की कार्रवाई लगातार जारी है।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: