Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR NEWS : विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह, विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया छात्रों को सम्मानित

RAIPUR NEWS: Meritorious student felicitation ceremony by Vipra Cultural Building Management Committee, MLA Purandar Mishra honored the students.

रायपुर। छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

विधायक पुरंदर मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को ईनाम देकर उनकी मेहनत और उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करना केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी मेहनत और निष्ठा से आगे बढ़ें और समाज के उत्थान में अपनी भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी सफलता को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया था।

समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और समाज के प्रति आभार व्यक्त किया और शिक्षा की दिशा में अपनी और अधिक मेहनत करने का संकल्प लिया।

 

 

Share This: