Trending Nowशहर एवं राज्य

PRIYANKA GANDHI “X” POST : प्रियंका गांधी की मांग, पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में दोषियों को मिले कड़ी सजा

PRIYANKA GANDHI “X” POST: Priyanka Gandhi’s demand, strict punishment should be given to the culprits in the murder case of journalist Mukesh Chandrakar.

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को चौंकाने वाला बताया और राज्य सरकार से दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

प्रियंका गांधी ने एक्स (Twitter) पर लिखा, “छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर चौंकाने वाली है। खबरों के मुताबिक, मुकेश ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मैं राज्य सरकार से मांग करती हूं कि इस मामले में सख्त और तत्काल कार्रवाई की जाए, दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और नौकरी देने पर विचार किया जाए।”

प्रियंका गांधी ने जताई संवेदना –

प्रियंका गांधी ने मुकेश चंद्राकर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनकी आवाज को दबाने का प्रयास पूरे लोकतंत्र पर हमला है।

सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील –

प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार से अपील की है कि इस हत्याकांड की जांच में तेजी लाई जाए और दोषियों को कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त सजा दी जाए।

विपक्ष का बढ़ता दबाव –

इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्ष लगातार सरकार पर पत्रकारों की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगा रहा है।

सरकार ने मामले में SIT गठित कर दी है और मुख्य आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने चार टीमें तैनात की हैं। प्रियंका गांधी का बयान इस मामले में राजनीतिक दबाव को और बढ़ा सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: