Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 जिलों की संयुक्त टीम ने संभाला मोर्चा

CG BREAKING: Encounter between police and Naxalites, joint team of 4 districts took charge

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार शाम से मुठभेड़ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की टीम नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन पर निकली थी।

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन में डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम शामिल है। चार जिलों के सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला है और रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।

इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त बलों को रवाना किया गया है। अभी तक मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम नक्सलियों को चारों ओर से घेरने का प्रयास कर रही है। स्थिति पर आला अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: