CG NEWS : RSS प्रमुख मोहन भागवत के दौरे पर भूपेश बघेल का हमला, कलेक्टर पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप

CG NEWS: Bhupesh Baghel attacks RSS chief Mohan Bhagwat’s visit, accuses collector of misuse of government machinery
रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह पर संघ प्रमुख के कार्यक्रम के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
भूपेश बघेल का कलेक्टर पर निशाना –
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कलेक्टर के एक आदेश की कॉपी साझा करते हुए लिखा, “मोहन भागवत जी आरएसएस के प्रमुख हैं। संघ खुद को सांस्कृतिक संस्था बताता है और भाजपा से कोई संबंध नहीं होने का दावा करता है, लेकिन यह एक बड़ा झूठ है।”
आदेश पर उठाए सवाल –
दरअसल, रायपुर के आरएसएस कार्यालय में कलेक्टर द्वारा आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया गया था। इसी आदेश को लेकर बघेल ने सवाल उठाया कि जब आरएसएस कोई पंजीकृत संस्था नहीं है और मोहन भागवत किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं, तो कलेक्टर किस आधार पर डॉक्टरों की ड्यूटी लगा रहे हैं?
‘कलेक्टर संघ के सदस्य हैं क्या?’ –
भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि अगर कलेक्टर संघ के सदस्य हैं, तो उन्हें सरकारी तंत्र का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर को ‘गुरुदक्षिणा’ देने की बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
आदेश रद्द करने की मांग –
पूर्व मुख्यमंत्री ने मांग की कि इस आदेश को तुरंत रद्द किया जाए और सरकारी तंत्र का राजनीतिक कार्यक्रमों में दुरुपयोग बंद होना चाहिए।
सियासी बयानबाजी तेज –
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का पांच दिवसीय प्रवास 27 अगस्त से 31 अगस्त तक राजधानी रायपुर में जारी है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी और तेज होने की संभावना है।