Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : अब नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन, 5वीं और 8वीं के छात्रों को पास होने के लिए देनी होगी परीक्षा

CG BREAKING: Now general promotion will not be available, students of 5th and 8th will have to give examination to pass.

रायपुर। केंद्र सरकार ने स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को जनरल प्रमोशन देकर अगली कक्षा में नहीं भेजा जाएगा। वार्षिक परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों को दो महीने के भीतर एक और अवसर दिया जाएगा। यदि वे इसमें भी सफल नहीं होते हैं, तो उन्हें कक्षा दोहरानी होगी।

परीक्षा अनिवार्य, दो मौके मिलेंगे –

शिक्षा मंत्रालय ने ‘निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009’ में संशोधन कर इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार, पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए हर साल नियमित परीक्षा आयोजित की जाएगी। यदि छात्र पहली परीक्षा में असफल होते हैं, तो उन्हें दो महीने के भीतर एक और अवसर प्रदान किया जाएगा। दूसरी परीक्षा में भी असफल होने पर छात्र को उसी कक्षा में रोक दिया जाएगा।

स्कूल स्तर पर होगी मॉनिटरिंग –

शिक्षकों और अभिभावकों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे असफल छात्रों का मार्गदर्शन करें और उनकी प्रगति पर नजर रखें। स्कूल प्रमुखों को रोके गए विद्यार्थियों की सूची तैयार कर उनकी प्रगति की निगरानी करनी होगी।

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की पहल –

पिछले कई वर्षों से पांचवीं और आठवीं कक्षा में छात्रों को बिना परीक्षा के जनरल प्रमोशन दिया जा रहा था, जिससे शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा था। छात्रों के बुनियादी ज्ञान में कमी देखी जा रही थी, जिसका असर 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में भी पड़ रहा था।

नए नियम तुरंत प्रभाव से लागू –

केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि नए नियम तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। परीक्षा प्रक्रिया सक्षमता आधारित होगी, जिसमें छात्रों के याद करने की क्षमता के बजाय उनके व्यावहारिक ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा।

इस कदम से उम्मीद है कि शिक्षा का स्तर सुधरेगा और छात्रों में पढ़ाई के प्रति गंभीरता बढ़ेगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: