chhattisagrhTrending Now

NIA ने बीजेपी नेता रतन दुबे हत्याकांड में तीन सीपीआई लीडर के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र

नारायणपुर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता रतन दुबे हत्याकांड में तीन सीपीआई (माओवादी) operatives के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. आरोपियों में सैनुराम कोरम, लालुराम कोरम और एक सशस्त्र सदस्य का नाम शामिल है. इन तीनों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UA(P) Act) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. इन आरोपियों को 27 जून 2024 को गिरफ्तार किया गया था.

 

रतन दुबे की हत्या 4 नवंबर 2023 को कौशलनार गांव में एक भीड़-भाड़ वाले साप्ताहिक बाजार में हाथों से कुल्हाड़ी से की गई थी. यह हत्याकांड प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना और स्थानीय लोगों के बीच आतंक फैलाना था. NIA की जांच में यह सामने आया कि हत्याकांड में ईस्ट बस्तर डिवीजन के बयेनार और बरसूर क्षेत्र समितियों के सदस्य शामिल थे. बता दें कि एनआईए ने इस मामले को 23 फरवरी 2024 को दर्ज किया था और स्थानीय पुलिस से जांच अपने हाथ में ली थी. 5 जून को एनआईए ने एक आरोपी धन सिंह कोरम के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. मामले की आगे की जांच जारी है.

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: