हॉस्टल से लापता हुई M.Sc की छात्रा: पिता ने पुलिस से की शिकायत, अब तक नहीं मिला कोई सुराग
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक एमएससी की छात्रा लापता हो गई। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी और अचानक पीजी से गायब हो गई। लापता के बाद पिता ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। जिसके बाद भी अब तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जानकारी के अनुसार, एमएससी की छात्रा रवि शंकर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
इसी दौरान 7 दिसंबर से छात्रा हॉस्टल से गायब है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने अपना मोबाइल हॉस्टल के कमरे में ही छोड़ दी है। घटना के बाद पिता ने सरस्वती नगर थाने में रिपोर्ट लिखाई है, लेकिन अब तक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिसके बाद पीड़ित पिता ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के साथ जा कर एसएसपी से मुलाकात की। इस दौरान छात्रा के पिता ने हॉस्टल प्रबंधन पर गोल-मोल जवाब देने का आरोप लगाया।