Trending Nowशहर एवं राज्य

ED ACTION : ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी को समन भेजा, गैम्बलिंग ऐप ‘मैजिकविन’ से जुड़ा विवाद

ED ACTION: ED summons Mallika Sherawat and Pooja Banerjee in money laundering case, controversy related to gambling app ‘Magicwin’

ईडी ने एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत और टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को समन भेजा है। यह मामला “मैजिकविन” नामक गैम्बलिंग ऐप से जुड़ा है, जिसके संबंध में ईडी ने दोनों अभिनेत्रियों से पूछताछ की है।

अधिकारियों के अनुसार, मैजिकविन एक पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा संचालित सट्टेबाजी वेबसाइट है, जिसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच चल रही है। इस मामले में ईडी ने दोनों अभिनेत्रियों से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए हैं।

क्या हैं आरोप?

बताया जा रहा है कि मैजिकविन ऐप में मेन्स टी20 विश्व कप मैचों का अवैध प्रसारण किया जा रहा था और इस प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन सट्टेबाजी भी हो रही थी। मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी ने इस सट्टेबाजी वेबसाइट का प्रचार किया था, जिसके कारण ईडी ने दोनों को समन भेजा और उनसे बयान लिया। हालांकि, जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों अभिनेत्रियां इस मामले में आरोपी नहीं हैं। मल्लिका ने ईमेल के जरिए अपना बयान दर्ज कराया, जबकि पूजा बनर्जी ने ईडी के अहमदाबाद स्थित ऑफिस में पूछताछ का हिस्सा बनीं।

ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय ने मैजिकविन ऐप के खिलाफ जांच के दौरान पिछले सप्ताह दिल्ली, मुंबई और पुणे में छापेमारी की और इस मामले में शामिल लोगों से संपर्क किया।

गैम्बलिंग ऐप से जुड़ा मामला

आरोप है कि मैजिकविन ऐप अवैध तरीके से मेन्स टी20 वर्ल्ड कप का प्रसारण कर रही थी और इसके जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी भी की जा रही थी। ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि यह गेमिंग वेबसाइट पाकिस्तानी मूल के नागरिक द्वारा चलायी जा रही थी, और कुछ भारतीयों द्वारा दुबई से इसका संचालन किया जा रहा था। जांच में अन्य देशों के साथ भी ऑनलाइन सट्टेबाजी के सबूत मिले हैं।

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: