chhattisagrhTrending Now

CG POLITICAL NEWS: जोगी कांग्रेस अब कांग्रेस पार्टी में होगा शामिल! अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को लिखा पत्र

CG POLITICAL NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे में मंगलवार को एक बड़ी हलचल देखने को मिली। जहां जोगी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने जोगी कांग्रेस को कांग्रेस में विलय करने का अनुरोध किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब था और उन्हें कोई भी सीट नहीं मिली थी।

आला कमान लेगा इस विषय पर निर्णय

इस मामले को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, मेरे सोचने का सवाल नहीं है। मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं और अध्यक्ष होने के नाते जो मेरी जवाबदारी है जो कमेटी तय करेगी, जो मेरे लोग तय करेंगे, जो एआईसीसी तय करेगी मैं उस फैंसले के साथ हूं। बहुत सी पार्टियों के लोग भी आ रहे हैं। उनके आवेदनों पर चर्चा की जाएगी। इस मसले को लेकर राज्य के प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में कमेटी बनी है। यह कमेटी इस महीने के अंत में बैठक करेगी। यह कमेटी चर्चा करेगी कि किस पर क्यों अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई थी? उनका क्या दोष था? क्या गलतियां थीं? इस तरह के लोगों को पार्टी में वापस लें कि नहीं। इस चर्चा के बाद सभी पर फैसला लिया जाएगा।

अमित और रेणु जोगी ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से की थी मुलाकात

रायपुर दक्षिण के उपचुनाव से पहले अमित और रेणु जोगी ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान कांग्रेस वापसी की भी चर्चा हुई थी। जेसीसीजे ने दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस को निशर्त समर्थन देने का ऐलान किया था। हालांकि इस समर्थन का कोई फायदा कांग्रेस को नहीं मिला।

CG POLITICAL NEWS: जोगी कांग्रेस अब कांग्रेस पार्टी में होगा शामिल! अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को लिखा पत्र

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: