CG NEWS: Speeding car rams into former MLA Devti Karma’s residence
रायपुर। रायपुर में पूर्व विधायक देवती कर्मा के निवास में तेज रफ्तार कार घुस गयी। मुख्य द्वार के पास दीवार में जाकर कार टकरायीगयी। इस वजह से दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। वहींबाल बाल सुरक्षाकर्मी बच गये। घटना तड़के की बताई जा रही है। घटनाके बाद कार चालक फरार बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री निवास के पास देवती कर्मा का शासकीय निवास है। सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची औरकार को अपने कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं आरोपी ड्राईवर की भी तलाश की जा रही है। घटना से थोड़ीही दूर पर सुरक्षाकर्मी थे, जो इस घटना में बाल बाल बच गये।