chhattisagrhTrending Now

किसान से रिश्वत मांगने वाले पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज, कलेक्टर ने किया ससपेंड

कवर्धा। किसान से रिश्वत की मांग करने वाले पटवारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. बता दें कि पटवारी पर कार्रवाई का मांग को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था. इस दौरान छात्र नेता और एसडीएम से झूमाझटकी भी हुई थी. इसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की है.

रिश्वत मांगते हुए पटवारी का आडियो क्लीप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कवर्धा कलेक्टर ने डोंगरियाकला के हल्का नंबर 43 के पटवारी डोमन लाल साहू को निलंबित कर दिया है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: