Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : उप पंजीयक प्रतीक खेमका निलंबित, आदिवासी भूमि की अवैध रजिस्ट्री पर कार्रवाई

CG BREAKING: Deputy Registrar Prateek Khemka suspended, action taken on illegal registry of tribal land

बिलासपुर. बिलासपुर जिले के उप पंजीयक प्रतीक खेमका को संभागायुक्त महादेव कावरे ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सक्ती जिले में पदस्थापना के दौरान आदिवासी भूमि को गैर आदिवासी क्रेता के नाम पर रजिस्ट्री करने के मामले में की गई है।

मामले की शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए गए थे। जांच में यह खुलासा हुआ कि प्रतीक खेमका ने कलेक्टर की अनुमति के बिना आदिवासी भूमि की रजिस्ट्री गैर आदिवासी व्यक्ति के नाम पर की थी। इसके बाद, जांच रिपोर्ट के आधार पर संभागायुक्त ने खेमका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए संभागायुक्त ने संकेत दिया है कि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: