chhattisagrhTrending Nowराजनीति

JP Nadda CG Visit: कल छत्तीसगढ़ आएंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, साय सरकार के एक साल के कार्यकाल का पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड…

JP Nadda CG Visit: रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. अपने पांच घंटे के प्रवास के दौरान भाजपा अध्यक्ष साय सरकार के एक साल के कार्यकाल की रिपोर्ट कार्ड देने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 3 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे. दोपहर 3:30 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आम सभा को करते हुए साय सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. शाम 5 बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी की बैठक में शामिल होंगे. वहीं शाम 6.30 को स्वर्गीय गोपाल व्यास के परिवार से मुलाकात करेंगे. इन सबके बाद रात 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

 

Share This: