MAHADEV SATTA APP CASE BREAKING : Gaurav Kedia arrested, remanded for 5 days
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले में कोलकाता से शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को गिरफ्तार किया है। गौरव पर आरोप है कि वह गिरफ्तार नितिन टिबरेवाल और अन्य आरोपियों की काली कमाई को शेयर ट्रेडिंग के जरिए सफेद बनाने में मदद करता था। ईडी ने गौरव को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। अब 12 दिसंबर तक उससे पूछताछ होगी।