
CG BREAKING: 23 accused got bail in Loharidih case.
कबीरधाम। कवर्धा जिले के लोहारीडीह अग्निकांड और हत्या मामले में 23 लोगों को सबूतों के अभाव में जमानत मिली है। 166 लोगों पर दर्ज कुल 5 एफआईआर में से आगजनी और हत्या के आरोप में यह राहत दी गई, लेकिन पुलिस दुर्व्यवहार के मामले में आरोपी अभी जेल में रहेंगे।
इस घटना में रघुनाथ साहू को जिंदा जलाने के मामले में 69 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। जेल में बंद एक आरोपी प्रशांत साहू की मौत के बाद मामले पर सियासत गरमा गई थी। जांच अब भी जारी है।