chhattisagrhTrending Now

गर्भवती को कांवड़ पर ढोकर एंबुलेंस तक पहुँचाया, सड़क न होने से गांव में परेशानी, देखें VIDEO

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हृदय विदारक वीडियो सामने आया है। जहां सड़क के अभाव में परिजन गर्भवती महिला को कावर पर ढो कर ले जा रहे हैं। गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर एंबुलेंस तक ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला को एंबुलेंस के सहारे कुन्नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यह मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला कुरमेंन के बरढोडगा पारा का है।

सड़क मरम्मत की मांग को लेकर लोगों ने किया था चक्काजाम

वहीं तीन दिन पहले सीतापुर में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान यात्री बसों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया गया। वहीं भारी वाहनों के जाम में फंसे होने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। दरअसल विकास मंच और व्यापारी संघ के नेतृत्व में कारगिल चौक में चक्काजाम किया गया। जर्जर नेशनल हाईवे की वजह से सालों से ग्रामीण धूल- मिटटी से परेशान हो गए हैं। इस दौरान नायाब तहसीलदार और नेशनल हाईवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं अधिकारियों ने चक्काजाम में बैठे लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की साथ ही उन्होंने दीपावली के बाद सड़क मरम्मत कराने का आश्वासन भी दिया है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: