Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : संगठन चुनाव में पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम, प्रदेश पुनर्विचार समिति का गठन

CG NEWS: Big step towards transparency in organization elections, formation of State Reconsideration Committee

रायपुर। संगठन चुनाव में पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। माननीय राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के लक्ष्मण जी की सहमति से प्रदेश चुनाव अधिकारी खूबचंद पारख जी ने प्रदेश पुनर्विचार समिति के संयोजक एवं सह संयोजकों का चयन किया है। यह निर्णय संगठन चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

यह समिति संगठन चुनाव की प्रक्रिया में पारदर्शिता और न्यायसंगतता को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके अलावा, यह समिति चुनाव संबंधी विवादों का समाधान करने और चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने में भी मदद करेगी।

इस निर्णय से संगठन चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे संगठन की विश्वसनीयता और सदस्यों का विश्वास बढ़ेगा।

Share This: