Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : मेडिकल कॉलेज में भीषण अग्निकांड, 10 नवजात शिशुओं की मौत

BREAKING: Major fire in medical college, 10 newborn babies died

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना हुई, जिसमें अस्पताल के शिशु वार्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. इस घटना में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई, जबकि 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को “दिल दहला देने वाला” बताया और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने मंडलायुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक से 12 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और स्वास्थ्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा झांसी के लिए देर रात ही रवाना हो गए.

जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह और पुलिस उपमहानिरीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों का जायजा लिया। एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि 16 घायल बच्चों का इलाज चल रहा है और उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। सभी चिकित्सक और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: