Trending Nowशहर एवं राज्य

RAID BREAKING : पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी, कई बदमाश गिरफ्त में

RAID BREAKING: Big police operation, raid on gangsters’ hideouts, many criminals arrested

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पुलिस ने गैंगस्टर्स के खिलाफ एक ऑपरेशन को अंजाम दिया है। बीती रात गैंगस्टर्स से जुड़े बदमाशों के ठिकाने पर ताबड़तोड़ छापेमारी की हुई। वहीं नांगलोई और अलीपुर फायरिंग के शूटर के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़ हुई। शाहबाद डेयरी में पुलिस ने गोली मारकर एक को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, विदेश में बैठे मोंटी और जेल में बंद अंकेश लाकड़ा के संपर्क में था। दिल्ली में बीती रात गैंगस्टर्स से जुड़े बदमाशों के ठिकाने पर रातभर छापा मारा। लिस्ट में लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवानिया, काला जठेड़ी, हासिम बाबा, टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े सहयोगियों के ठिकानों पर कार्रवाई की है। जिन संदिग्धों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पूरा डिटेल इकट्ठा करने के बाद पुलिस मामले की जानकारी देगी।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: