chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING: 10वीं-12वीं बोर्ड इग्जाम के पहले होगी प्री परीक्षा, देखें आदेश

CG BREAKING: रायपुर. छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के पूर्व प्री परीक्षा ली जाएगी. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने प्रदेश के सभी कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है. प्री परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी. परिणाम में सुधार और उन्नयन लिए के लिए यह परीक्षा ली जाएगी. शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में 9 बिंदुओं में दिशा निर्देश जारी किया गया है.

प्री बोर्ड परीक्षा पूर्ण पाठ्यक्रम में आयोजित होगी. 10वीं एवं 12वीं का पाठ्यक्रम यथा संभव 10 जनवरी 2025 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी. प्री बोर्ड का समय सारिणी प्रत्येक जिला स्वयं जारी करेगा. प्रश्न पत्र निर्माण के लिए विषयवार समिति का गठन जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे. प्रश्न पत्र का निर्माण छग माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट के अनुसार किया जाएगा.

प्रश्न पत्र निर्माण समिति के सदस्यों को ब्लू प्रिंट का प्रशिक्षण छग माध्यमिक शिक्षा मण्डल की विषय समिति के जिलों में उपलब्ध विषय विशेषज्ञों के द्वारा दिया जाएगा. विषय विशेषज्ञों को यथा संभव प्रश्न निर्माण समिति में रखा जाएगा. 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को भी ब्लू प्रिंट से परिचित कराया जाएगा, ताकि वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी ब्लू प्रिंट के आधार पर कर सके.

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: