फ़ेड्रेशन ऑफ़ आल इंडिया राइस मिल एसोसिएशन की आज हुई राष्ट्रीय बैठक

Date:

फ़ेड्रेशन ऑफ़ आल इंडिया राइस मिल एसोसिएशन की आज हुई राष्ट्रीय बैठकनई दिल्ली।दिनांक 4 नवम्बर को विजयवाडा आन्ध्र प्रदेश में फ़ेड्रेशन ऑफ़ आल इंडिया राइस मिल एसोसिएशन की राष्ट्रीय बैठक हुई जिसमे मुख्य अतिथि थे भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति श्री वेंकैय्या नायडू जी
व अध्यक्षता की खाद्य मंत्री मनोहर जी ने
बैठक में फ़ेड्रेशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ राइस मिल्स के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने पूर्व उपराष्ट्र पति जी की उस्तिथि में अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे देश में राइस उद्योग बहुत विसंगतियों से गुजर रहा है अब समय आगया है कि पूरी पॉलिसी पे केंद्र को विचार कर सुधार करना चाहिए वरना पूरे देश का राइस उद्योग की सामने गंभीर संकट हो जाएगा
व योगेश ने कहा कि पूरे देश के राइस मिलर एक रहेंगे व संगठित रहेंगे तभी हमारे उद्योग का भला हो पाएगा
श्री वेंकैय्या नायडू जी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के राइस मिलर की समस्या के लिए वो केंद्रीय खाद्य मंत्री व केंद्र सरकार से बात करेंगे जिस्के लिये एक पत्र भी देने को कहा है व कहा है कि वे राइस मिलर के साथ हमेशा खड़े रहेंगे
बैठक में छत्तीसगढ़ महामंत्री
विजय तायल प्रमोद जैन व राष्ट्रीय अध्यक्ष तरसेम सेनी सहित देश के 17 राज्यो के राइस मिलर्स प्रतिनिधि उपस्थित थे

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related