Delhi Traffic Jam : दिल्ली-NCR में भीषण ट्रैफिक जाम, सड़कों पर दिखी वाहनों की लंबी कतार, देखें फोटो
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/10/sxzc-2.jpg)
Delhi Traffic Jam: पूर्वी दिल्ली। दीपावली से एक दिन पहले खरीदारी के लिए लोग बाजारों में उमड़े। जिस वजह से यमुनापार में भीषण जाम लगा। एनएच-नौ व गाजीपुर से अप्सरा बार्डर की ओर जाने वाला रोड सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। यहां चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा। लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। जाम में फंसे वाहन चालकों का बुरा हाल हो गया।
वाहन एनएच-नौ की सर्विस लेन पर किए खड़े
गाजीपुर मंडी में फूलों की खरीदारी करने के लिए सुबह से ही लोग जुटने लगे। दिनभर खरीदारी का सिलसिला चला। लोगों को मंडी में वाहनों के खड़ा करने की जगह नहीं मिली तो उन्होंने अपने वाहन एनएच-नौ की सर्विस लेन पर खड़े कर दिए। इससे गाजीपुर से लेकर अक्षरधाम तक जाम लग गया। दस मिनट का रास्ता तय करने में लोगों को डेढ घंटे का समय लगा। वाहनों की पार्किंग की वजह से वहां बोटलनेक की स्थिति बन गई। आनंद विहार बस अड्डे के अंदर व बाहर काफी संख्या में यात्री पहुंचे।