Trending Nowशहर एवं राज्य

IPS D ROOPA : कौन है आईपीएस डी रुपा, उमा से क्या कनेक्शन ?

IPS D ROOPA: Who is IPS D Roopa, what is the connection with Uma?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि एक महिला आईपीएस अधिकारी, जो नौकरानी बनकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के घर पहुंची, उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लेती है। यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है और इसके पीछे की कहानी को लेकर गंभीर विवाद उत्पन्न हो गया है। उमा भारती के निजी सचिव उमेश गर्ग ने इस वीडियो को लेकर सोमवार को भोपाल क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई।

शिकायत में उन्होंने कहा है कि यह वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से बनाया गया है। क्राइम ब्रांच ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336(4) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

कौन है आईपीएस डी रूपा, जानिए परिचय

वीडियो में जिस महिला आईपीएस अधिकारी का जिक्र है, वे डी. रूपा हैं, जो 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वे कर्नाटक में तैनात हैं और यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 43 हासिल करने के बाद धारवाड़ जिले में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी। वे कर्नाटक में गृह सचिव के पद पर आसीन होने वाली पहली महिला हैं और देश की पहली महिला पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें साइबर क्राइम का नेतृत्व करने का कार्य सौंपा गया था। इसके अलावा, वह यातायात और सड़क सुरक्षा आयुक्त और कर्नाटक में जेलों के उप महानिरीक्षक के रूप में भी तैनात रह चुकी हैं।

उमा भारती का कर्नाटक से जुड़ा विवाद

इस मामले की पृष्ठभूमि में उमा भारती का 1994 का एक विवाद भी है। 15 अगस्त 1994 को कर्नाटक के हुबली शहर में ईदगाह पर झंडा फहराने के आरोप में उनके खिलाफ करीब 10 साल बाद वारंट जारी किया गया था। उस समय वे मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री थीं और इस वारंट के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर कर्नाटक जाकर कोर्ट में पेशी दी थी।

वीडियो में दावा, भ्रष्टाचार के आरोप में उमा को किया गया था गिरफ्तार

एक 45 सेकंड के वीडियो में दावा किया गया है कि महिला आईपीएस अधिकारी, दीपा दिवाकर मौदगिल उर्फ डी रूपा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के घर नौकरानी बनकर पहुंच गईं और उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस वीडियो को लेकर उमा भारती के निज सचिव उमेश गर्ग ने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है।

वीडियो के वॉइसओवर में क्या कहा गया, जानिए

“यह एक ऐसी आईपीएस अफसर हैं, जो मुख्यमंत्री के काले कारनामे देखने उनके ही घर नौकरानी बनकर पहुंच गईं। लेकिन बाद में जो हुआ उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। 2000 बैच की तेजतर्रार आईपीएस अफसर, जिस राज्य में होती हैं, वहां कोई भी कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता। जब उन्हें पता चला कि उमा भारती ठेकेदारों से पैसे मांग रहीं हैं, तब उन्होंने मुख्यमंत्री के घर नौकरानी बनकर प्रवेश किया। जैसे ही उन्होंने उमा को पैसे मांगते देखा, उन्होंने अपना असली चेहरा दिखाया और उमा भारती को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।”

निज सचिव का बयान

उमा भारती के निज सचिव ने अपनी शिकायत में कहा कि “किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह रील जानबूझकर, शरारतवश पूर्व सीएम और भाजपा की वरिष्ठ नेता की छवि धूमिल करने, उनकी मानहानि करने की नीयत से फोटो और वीडियो में काट-छांट कर एडिट कर तथ्यहीन जानकारी यूट्यूब पर अपलोड कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है।

 

 

 

 

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: