Haryana Chunav Results 2024 गोंडा: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत गई हैं। विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मंगलवार को उन्होंने कहा- ‘हमारा नाम लेकर अगर वे (विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नइया पार हो गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया…राहुल बाबा का क्या होगा?’
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट जहां-जहां जाएंगी, कांग्रेस का सत्यानाश ही होगा। विनेश फोगाट ने हुड्डा को डुबो दिया। प्रियंका गांधी जी को डुबो दिया। भूपेंद्र हुड्डा की जीत पर बृजभूषण ने कहा कि वे बड़े नेता हैं। जीते हैं, बधाई है। हरियाणा के रुझान पर कांग्रेस द्वारा इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाए जाने पर भी बृजभूषण ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह तो हमेशा फोड़ते हैं, जब जीतते हैं तो नहीं फोड़ते हैं, जब हारते हैं तब फोड़ते हैं।
पहलवानों के यौन उत्पीड़न में फंसे हैं बृज भूषण सिंह
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न मामले को मुद्दा बनाया गया था। कई पहलवानों ने बृज भूषण शरण सिंह के ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दिल्ली की अदालत में इसका केस चल रहा है। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बृज भूषण शरण सिंह को आरोपी बनाया है। इस मुद्दे को लेकर विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों तक विरोध-प्रदर्शन किया था।
