chhattisagrhTrending Now

मानवता हुई शर्मसार, कच्ची सड़क होने से कंधे पर लादकर ले जाना पड़ा युवक का शव

CG News: तबीयत खराब होने से 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद परिजनों को बांस के सहारे कंधे पर लादकर उसका शव ले जाने को मजबूर होना पड़ा. यह इसलिए क्योंकि गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं है. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज के नवनियुक्त अध्यक्ष डाॅ. रोहित यादव पहुंचे स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर…

 

वायरल हो रहा वीडियो पटकुरा घटोंन का बताया जा रहा है. मामला लुंड्रा विधानसभा का क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोंन का है. ग्रामीण लंबे समय से गांव तक सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी आवाज जिम्मेदार लोगों के कानों तक नहीं पहुंची है. यही वजह है कि सड़क नहीं होने की वजह से गांव तक शव वाहन नही पहुंच सका, जिसकी वजह से परिचित बास के सहारे कंधे पर शव को गांव तक ले गए.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: