CG NEWS : छत्तीसगढ़वासियों के लिए खुशखबरी, उज्जैन, मथुरा, काशी और अयोध्या के लिए डायरेक्ट बस सेवाएं होंगी शुरू
CG NEWS: Good news for the people of Chhattisgarh, direct bus services will start for Ujjain, Mathura, Kashi and Ayodhya.
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मध्य प्रदेश के साथ 53 नए मार्गों पर बस संचालित करने के लिए एमओयू किया है। इससे रायपुर से मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, मंडला सहित अन्य प्रमुख जिलों के लिए बसें चलेंगी। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार के साथ भी नए मार्गों पर बसें चलाने के लिए बातचीत चल रही है।
नए मार्गों पर बस संचालन के लिए तैयारी –
– छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही 53 नए मार्गों पर यात्री बसों का संचालन शुरू होगा।
– परमिट जारी करने से पहले रूट का सर्वे, पहले से चल रहे वाहनों की संख्या, समय चक्र का सर्वे और संबंधित जिले के आरटीओ की रिपोर्ट ली जाएगी।
– दावे-आपत्तियों की सुनवाई कर उनका निराकरण किया जाएगा।
अन्य राज्यों से भी करार –
– उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र से नए मार्गों पर बस चलाने की बातचीत चल रही है।
– आने वाले दिनों में अयोध्या-काशी, मथुरा, उज्जैन और शिरडी समेत अन्य स्थानों के लिए यात्रियों को सीधी बसें मिलेंगी।