chhattisagrhTrending Now

Congress Party Meeting: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट नेताओं के साथ की बैठक, रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर बनी रणनीति

Congress Party Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आये है। जहां उन्होंने आज ने प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और पार्टी की आगामी रणनीतियों पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। यह बैठक रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई , जिनमें रायपुर दक्षिण उपचुनाव, वरिष्ठ नेताओं और वन टू वन नेताओं से चर्चा की. रायपुर दक्षिण को लेकर पार्टी की रणनीति पर पायलट ने कहा कि ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक सभी लोगों की जिम्मेदारी तय की गई है.

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

Congress Party Meeting: सचिन पायलट ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 9 महीने में सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है. बहुत दुख की बात है कि गृह मंत्री के जिले में हत्या हो रही है. लगातार जो प्रदेश में हिंसा हो रही है इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि सरकार में आपसी खींचतान के कारण इतने सारे सत्ता के केंद्र बन गए हैं. सत्ता का संचालन दिल्ली से होता है, प्रदेश की सरकार के पास कोई ताकत नहीं है. प्रदेश में अफसरशाही हावी है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: