Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : माननीय पर विश्वास करें या बिलासपुर के कोतवाल पर !! अपराधों के आँकड़ो से भ्रम पैदा हुआ ? – शैलेश

CG NEWS: Trust the Honorable or the Kotwal of Bilaspur!! Did the crime statistics create confusion? – Shailesh

रायपुर। सरकार के ज़िम्मेदार माननीय ग्रह मंत्री जो कि उप मुख्यमंत्री भी है जिन्होंने विधानसभा में एक विधायक के बिलासपुर केअपराधों से संबंधित प्रश्न का उत्तर दिया और बताया कि बीजेपी की सरकार में तीस जून तक कुल 7056 अपराध हो चुके है और आजबिलासपुर के कोतवाल यानि पुलिस अधीक्षक जी का आँकड़ा जो कि मुख्यमंत्री जी को वाहवाही लेने के लिए कलेक्टर्स और एसपीकांफ्रेंस में बताया गया है वो केवल 5538 अपराध का बताया गया है जबकि ग्रह मंत्री जी का आँकड़ा केवल तीस जून तक का ही है।सवाल ये है कि जब तीस जून तक का अपराध सात हज़ार पार का है तो क्या इन ढाई महीनों में कोई अपराध नहीं हुआ या अपराध कमकैसे हो गये थोड़ा अविष्सनीय जैसा लग रहा है।और कुल अपराधों के आँकड़ों में हेराफेरी किया गया है बल्कि मारपीट के आँकड़े ग्रहमंत्री के बताते है कि तीस जून तक 1743 है और बिलासपुर पुलिस के केवल 28 बताते है,ये बड़ा फर्क दिखाया गया है,ग्रह मंत्री ने तीसजून तक बलात्कार के आँकड़े 129 बताते है और बिलासपुर पुलिस के केवल 134 बता रहे है यानि पिछले ढाई महीनों में ये आँकड़ाकेवल पाँच का बढ़ा है जो विश्वास को कमजोर करता है।यही नहीं ग्रह मंत्री जी का हत्या का आँकड़ा तीस जून तक 28 बताता है औरबिलासपुर पुलिस का भी 28 बताता है यानि पिछले ढाई महीनों में ज़िले में कोई हत्या नहीं हुआ है,जो थोड़ा अविश्वनीय जैसा लग रहाहै।कुल मिलाकर समझ के परे है कि भ्रामक जानकारी  बिलासपुर पुलिस ने दिया है या मंत्री जी ने ? लगातार हत्या और चाकूबाजी सेबिलासपुर रोज़ लाल हो रहा है और बिलासपुर में एक डर का माहौल बना हुआ है और यही नहीं बिलासपुर में दुष्कर्म की घटनाएँ भी बढ़ीहै लेकिन आँकड़ों में अंतर क्यों है ये सवाल बड़ा है ? लगातार बिलासपुर में अपराध बढ़ रहे है यहाँ के विधायक चुनाव के समयबिलासपुर की जनता से झूठ बोले थे कि मैं यदि विधायक बन गया तो पंद्रह दिनों में बिलासपुर को अपराध मुक्त कर दूँगा लेकिनबिलासपुर आज उनके कार्यकाल में प्रदेश की अपराधों की राजधानी बन गया है और उनको नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा देनाचाहिए।बिलासपुर पुलिस प्रयास जरुर कर रही है इससे इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन ये काफ़ी नहीं है,पुलिस जनता की रक्षकहै और बिलासपुर में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: