chhattisagrhTrending Now

ACCIDENT NEWS: इस जिले में 2 अलग-अलग स्थान में भीषण सड़क एक्सीडेंट, हादसे में दो लोगों की मूत

CG NEWS
CG NEWS

ACCIDENT NEWS: रायगढ़ । रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पहला मामला छाल थाना क्षेत्र का है, तो दूसरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पहला मामले में छाल के हाटी में रहने वाला रेशमलाल राठिया सोमवार शाम बाइक से अपने ससुराल मुनुंद जाने को निकला था। तभी रास्ते में हाथी टावर के पास किसी ड्रिलिंग मशीन के चालक ने वाहन को बिना किसी संकेत के लापरवाही पूर्वक सड़क पर खड़ी कर दिया था। जिससे रेशमलाल बाइक समेत टकरा गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई जागर सिंह ने बताया कि मौके पर जब वह पहुंचा तो बाइक के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। रेशम के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। जिसके कारण उसकी मौत हुई। छाल पुलिस ने ड्रिलिंग मशीन चालक के खिलाफ धारा 106 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

दूसरी घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। जहां ग्राम केनापारा निवासी मोहन मालाकार और उसका भतीजा टोपीधर बाइक से किसी काम के लिए घरघोड़ा जा रहे थे। तभी रास्ते में फूलीकुंडा मेन रोड पर वे रुके थे कि घरघोड़ा की ओर से आ रही डिलक्स बाइक के चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया। इससे दोनों सड़क पर गिर गए और टोपीधर के सिर, कान व पैर में गंभीर चोट पहुंची। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन प्रारंभिक जांच में डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: