chhattisagrhTrending Now

इस मामले को लेकर कोरबा में धरने पर बैठे है विधायक, 9 दिन की हड़ताल के बाद भी प्रशासन अधिकारी नहीं आया मिलने

कोरबा। कोरबा में सरपंचों के हित में पाली तानाखार विधायक की हड़ताल लगातार 9वें दिन भी जारी है। 9 दिन की हड़ताल के बाद भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया है। सरपंचों के खिलाफ की गई FIR और फिर उनसे रिकवरी का नोटिस जारी करने के खिलाफ विधायक धरने पर बैठे हुए हैं। गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी के विधायक तुलेश्वर मरकान सरपंचों के पक्ष में पाली शिवमंदिर के पास टेंट लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

विधायक का कहना है कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत हुए निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप में कई सरपंचों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया, फिर उनसे रिकवरी करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया। विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र में काफी समस्याएं है। पात्र हितग्राहियों को वन अधिकारी पट्टा नहीं मिल पा रहा है, स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई, पटवारियों की मनमानी से किसान परेशान हैं। बावजूद इसके प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: