Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू, जवान घायल

BREAKING: Encounter begins between terrorists and security forces, soldier injured

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग इलाके के अहलान गडोले में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक जवान भी घायल हो गए। भारतीय सेना के जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सेना को आतंकियों के छुपे होने का इनपुट मिला था। जानकारी मिलने के बाद जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।

Share This: