Trending Nowशहर एवं राज्य

PAKISTANI MANGO : राहुल गांधी समेत 7 सांसद को मिले पाकिस्तानी आम, जानिए क्या है पाकिस्तान की ‘मैंगो डिप्लोमेसी’

PAKISTANI MANGO: 7 MPs including Rahul Gandhi got Pakistani mangoes, know what is Pakistan’s ‘Mango Diplomacy’

एक तरफ बांग्लादेश सुलग रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान मैंगो डिप्लोमेसी के जरिए भारत के विपक्षी सांसदों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है. भाजपा ने दावा किया है कि दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत 7 भारतीय सांसदों को आम के कार्टन भिजवाए हैं. एक दूसरे के प्रति रिश्तों में मधुरता के तौर पर मैंगो डिप्लोमेसी का इस्तेमाल होता रहा है.

राहुल गांधी और अन्य विपक्षी सांसदों को पाकिस्तानी दूतावास से आम मिलने पर बीजेपी विपक्ष पर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान उच्चायोग इन चुनिंदा 7 भारतीय सांसदों को आम के कार्टन क्यों भेजेगा? राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मोहिब्बुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान बर्क, अफजाल अंसारी और इकरा हसन. कुछ लोगों को आम कौन भेजता है, इससे भी पहचाना जा सकता है.’

पाकिस्तान से इनके नापाक रिश्ते- गिरिराज सिंह

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश का आम अच्छा नहीं लगता मगर राहुल और उनके टुकड़े टुकड़े गैंग को पाकिस्तान से जब आम आता तो इसके स्वाद अच्छे लगते हैं ! क्या Mango Diplomacy में पाकिस्तान के साथ कोई डील तो नहीं हो रहा ? ‘

मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी कुछ समय पहले कहे थे कि उन्हें यूपी का आम उन्हें अच्छा नहीं लगता है. पाकिस्तान की एंबेसी ने उन्हें आम भेजे हैं.पाकिस्तान के आम के साथ-साथ और क्या-क्या चीज चीज अच्छी लगती हैं, राहुल गांधी बताएं. मोदी को हटाने के लिए कुछ नया मांगने गए हैं क्या पाकिस्तान से? पाकिस्तान से इनके नापाक रिश्ते हैं.’

शेख हसीना भी भेजती थीं आम –

आपको बता दें कि आम पारंपरिक रूप से कूटनीतिक हथियार के रूप में काम करते रहे हैं. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री मोदी के पदभार संभालने के बाद से लगभग हर साल उन्हें आम भेजती थीं. उन्होंने इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आम भेजे थे.

नवाज शरीफ ने भी की थी मैंगो डिप्लोमेसी –

गौरतलब है कि साल 2015 में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की घटनाओं के बीच तत्कालीन पाक पीएम नवाज शरीफ ने ‘मैंगो डिप्‍लोमेसी’ के जरिए दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. नवाज शरीफ ने तब पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आम भेजे थे. पीएम मोदी का अलावा पाकिस्तान से तत्कालीन राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के लिए भी आम भेजे गए थे.

 

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: