Trending Nowदेश दुनियाराजनीति

POLITICAL NEWS: इस महीने के अंत में होगी बीजेपी शासित प्रदेश के CM और Deputy CM की बैठक, PM मोदी समेत ये नेता होंगे मौजूद

POLITICAL NEWS: इस महीने के अंत में दिल्ली के बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणामों और मोदी 3.0 के पहले बजट और पहले 100 दिनों की कार्य योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की जाएगी। राज्यों में सरकारों तथा संगठनों के बीच बेहतर तालमेल पर भी चर्चा की जाएगी।

ये नेता होंगे मौजूद

POLITICAL NEWS: बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , बीजेपी अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि 23 जुलाई को केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा. जून में एनडीए द्वारा लोकसभा चुनाव जीता गया था और उसके बाद अब मोदी 3.0 का पहला बजट पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा बजट को पेश किया जाएगा।

 

birthday
Share This: