Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POLICE MAN VIRAL VIDEO : रिश्वत लेता पुलिसकर्मी कैमरे में कैद, एसपी ने किया सस्पेंड

CG POLICE MAN VIRAL VIDEO: Policeman taking bribe caught on camera, SP suspended

बलरामपुर। रिश्वत लेते हुए जिस पुलिसकर्मी का VIDEO वायरल हुआ था। उसे SP ने सस्पेंड कर दिया है। मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का है। पैसे लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने प्रधान आरक्षक रविंद्र यादव को निलंबित करने का आदेश दिया है। दरअसल तातापानी पुलिस चौकी के सामने प्रधान आरक्षक का पैसे लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

वीडियो पर एसपी ने प्रारंभिक दृष्टिया जवान को दोषी पाते हुए निलंबित करने का आदेश दिया है। प्रधान आरक्षक रविन्द्र यादव को सस्पेंशन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

जो जानकारी आयी है उसके मुताबिक पुलिसकर्मी ट्रक ड्राइवरों से रिश्वत ले रहा था। उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि ये पैसा क्यों लिया जा रहा था, इस मामले में अभी कोई जानकारी नहीं आयी है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जांच का आदेश दिया है और कार्यवाही की बात कही है।

 

 

Share This: