Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : देश के 7 हाईकोर्ट में मिलेंगे नए चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की सिफारिश

BREAKING: New Chief Justice will be found in 7 High Courts of the country, Supreme Court Collegium recommends

नई दिल्ली। देश के सात हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की है. दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन को दिल्ली हाईकोर्ट का ही चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश बनाने की सिफारिश की गई है.

झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बिद्युत रंजन षड़ंगी 19 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे है. जस्टिस राव उनकी जगह लेंगे. दिल्ली हाईकोर्ट से वरिष्ठतम जज जस्टिस राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश बनाए जाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की है. जस्टिस शकधर जजों की अखिल भारतीय वरिष्ठता सूची में अव्वल नंबर पर हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस सुरेश कुमार कैत को जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने को सिफारिश भेजी गई है, क्योंकि जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नोंगमीकपन कोटीश्वर सिंह को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश होने से वहां रिक्त होने वाले चीफ जस्टिस पद को भरने के लिए जस्टिस कैत का नाम भेजा गया है.

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस जीएस संधवालिया को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस और बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस नितिन मधुकर जामदार को केरल हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज जस्टिस ताशी रबस्तान को मेघालय हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई है. जस्टिस ताशी वहां जस्टिस एस वैद्यनाथन की जगह लेंगे, जो अगले महीने 16 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं.

बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज जस्टिस केआर श्रीराम को मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार से की गई है. जस्टिस श्रीराम वहां मई में रिटायर हुए. चीफ जस्टिस संजीव वी गंगापुर वाला की जगह लेंगे. इन सभी चीफ जस्टिस की नियुक्ति करने वाले कोलेजियम में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस भूषण आर गवई हैं.

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: