chhattisagrhTrending Now

केंद्रीय विद्यालय की छात्रा के पानी बोतल में मिला एसिड जैसा पदार्थ, परिवार वालों ने स्कूल प्रबंधन से की शिकायत

जांजगीर चांपा। केंद्रीय विद्यालय जांजगीर में ग्यारहवीं की छात्रा के पानी बाटल में एसिड जैसी कोई लिक्विड मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार जांजगीर के केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को एक छात्रा दोपहर एक बजे अपनी सहेलियों के साथ खेल मैदान गई थी। वहां से वापस लौटने के बाद उसने बैग से बोतल निकाला और पानी पी तो उसे एसिड जैसा जलन हुआ। इसके बाद बोतल के पानी को गिराकर देखा तो उसमे से झाग बनने लगा।

स्वजन को इसकी सूचना मिली तो वे तुरंत स्कूल पहुंचे और प्रबंधन को खरी खोटी सुनाई। स्कूल प्रबंधन ने जांच का भरोसा दिलाया और बोतल को सुरक्षित रखा गया है । छात्रा के पिता ने बताया कि पखवाड़े भर पहले भी उसके पानी के बोतल में किसी ने वाशिंग पाउडर डाल दिया था। इसकी जानकारी उसके घर आने पर हुई। मगर इस घटना को उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। अब बोतल में एसिड जैसे द्रव मिलने से उनकी चिंता बढ़ गई है। आखिर स्कूल में ये सब लेकर कौन आ रहा है। उन्होंने प्रबंधन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

 

Share This: