chhattisagrhTrending Now

Online Betting App : ऑनलाइन सट्टेबाजी पर दुर्ग पुलिस की कार्रवाई, रायपुर का बड़ा व्यापारी 80 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार

CG Fraud Case: पुलिस के हाथ लगा उच्च शिक्षा विभाग को 18 लाख रुपए का चूना लगाने वाले बाबू
CG Fraud Case: पुलिस के हाथ लगा उच्च शिक्षा विभाग को 18 लाख रुपए का चूना लगाने वाले बाबू

Online Betting App : दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खाईवालों की रकम को हवाले के जरिए भेजने वाले आरोपी नीरू भाई को गिरफ्तार करिया है। नीरू भाई रायपुर का बड़ा व्यापारी है और हवाला कारोबार करता है। पुलिस ने उसके कब्जे से 80 लाख रुपए नगद भी जब्त किया है। दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग पुलिस ने हैदराबाद जाकर महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के बड़े पैनल को भंडाफोड़ किया था।

Online Betting App : इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि इन खाइवालों का करोड़ों रुपए रायपुर का हवाला कारोबारी नीरू भाई हवाला के जरिए एक जगह से दूसरी जगह भेजता है। एसीसीयू की एडिशनल एसपी ऋचा मिश्रा ने जानकारी मिलते ही अपने नेतृत्व में एक टीम बनाई। इसके बाद मंगलवार रात को रायपुर के खम्हरिया जाकर नीरू भाई के यहां रेड मारी। रेड के दौरान पुलिस ने नीरू को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर टीम को वहां से 80 लख रुपए कैश मिला है। उसे जब्त कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

 

Share This: