Hathras accident Breaking : इतने सारे शवों को देखे सहम गया पुलिस जवान, हार्ट अटैक से हो गई मौत

Date:

Hathras accident Breaking : उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ से 107 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई घायल हुए। इस घटना से पूरे देश को सदमे में डाल दिया। एटा में मेडिकल कॉलेज में लाशों का ढेर लग गया। वहीं ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान लाशों का ढेर देख नहीं पाया और उसे हार्ट अटैक आ गया। इससे उसकी मौत हो गई।

लाशें देखकर घबरा गया जवान

Hathras accident Breaking : पुलिस जवान क्यीआरटी अवागढ़ में तैनात था। उसे मेडिकल कॉलेज आपात ड्यूटी पर बुलाया गया। वही लाशें देखकर घबरा गया और उसे हार्ट अटैक आ गया। सिपाही मूल रूप से अलीगढ़ जिले के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर का रहने वाला था। बता दें कि हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गयी, जिसमें 107 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना पुलराई गांव में सत्संग में हुई, जिसमें शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोग आए थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related