Trending Nowदेश दुनिया

Swati Maliwal Case : केजरीवाल के PA बिभव कुमार की याचिका पर कल दिल्ली HC में सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय सोमवर को केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार की याचिका पर सुनवाई करन वाला है। बिभव ने दिल्ली में उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताया है। जिसको लेकर अब कोर्ट अपना आदेश पारित करेगा। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal case) मारपीट मामले में दर्ज एफआईआर के सिलसिले में बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की पीठ ने लंबी दलीलें सुनने के बाद 31 मई, 2024 को स्थिरता आधार पर आदेश सुरक्षित रख लिया। बिभव कुमार ( Bibhav Kumar) की ओर से पेश होते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने कहा कि मैंने (विभव कुमार) अग्रिम जमानत दी है, जबकि लगभग 4:00-4:30 बजे इसकी सुनवाई हो रही है, मुझे लगभग 4:15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। अगर इस तरह से गिरफ्तारी हो रही है तो कोर्ट को दखल देना चाहिए। इस तरह से गिरफ्तार किए जाने के मेरे मौलिक अधिकार का शोषण किया गया और इसलिए, मैं यहां हूं। आपने 41ए प्रक्रिया का उल्लंघन किया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: