ACCIDENT BREAKING : ड्राइवर सहित 4 की मौत, खाई में गिरी यात्रियों से भरी सरकारी बस

Date:

ACCIDENT BREAKING: 4 including driver killed, government bus full of passengers falls into ditch

शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हैं। हादसा जुब्बल के चेरी केंची इलाके में हुआ। यहां हिमाचल प्रदेश परिवहन की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे की तस्वीरें देखने के बाद पता चलता है कि खतरा कितना ज्यादा था। बस के एक तरफ के पहिए पूरी तरह गायब हो गए थे। बस सड़क के किनारे लटकी रह गई। अगर यह बस सड़क से नीचे गिरती तो सीधे नदी में पहुंच जाती और किसी भी यात्री के बचने की संभावना न के बराबर रहती। ऐसा होने पर उन सात यात्रियों का बचना भी मुश्किल हो जाता।

पुलिस के अनुसार ये बस हादसा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से 90 किमी दूर हुआ है। एक मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर लुढ़क गई और दूसरी सड़क पर पहुंच गई। इस दौरान बस के परखच्चे उड़ गए। बस ड्राइवर और कंडक्टर की भी मौत हो गई है। बस जुब्बल तहसील के कुडडू से गिल्टाड़ी की ओर जा रही थी। सुबह छह बजे यह बस रूट पर चली थी लेकिन चार किमी बाद ही हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बस के ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा एक महिला की भी मौत हो गई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related