BCCI ने भारतीय टीम के शेड्यूल का किया एलान, जानिए अगले सीजन में टीम इंडिया किस-किस टीम के खिलाफ भिड़ेगी

Date:

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को अगले सीजन के लिए घरेलू सत्र का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने बताया कि अगले सीजन में टीम इंडिया घर में किस-किस टीम के खिलाफ भिड़ेगी। इस समय तो टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में व्यस्त है। इसके बाद टीम फिर जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी। फिर टीम इंडिया अपने घर में तीन टीमों की मेजबानी करेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में संभवतः विराट कोहली और रोहित शर्मा नही होंगे। इन लोगों को आराम दिए जाने की खबरे हैं। श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से किसी को कप्तानी सौंपी जा सकती है। लेकिन इसके बाद भारत को सितंबर में टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसमें रोहित-विराट की वापसी हो सकती है।

ये है शेड्यूल

बीसीसीआई ने गुरुवार को जो शेड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक सितंबर में बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आएगी। टीम दो टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी। 19 से 23 सितंबर के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में 27 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी। पहला मैच 6 अक्टूबर को धर्मशाला, दूसरा मैच नौ अक्टूबर को दिल्ली और तीसरा मैच हैदराबाद में 12 अक्टूबर को होगा।बांग्लादेश के बाद भारत, न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलेगी। पहला मैच 16 से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 से 28 अक्टूबर के बीच पुणे में होगा तो वहीं तीसरा मैच एक नंवबर
से पांच नवंबर के बीच मुंबई में खेला जाएगा।

इंग्लैंड की टीम करेगी भारत का दौरा

नवंबर के बाद टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। इंग्लैंड ने इस साल की शुरुआत में भारत का दौरा किया था लेकिन सिर्फ टेस्ट सीरीज ही खेली थी। इस बार इंग्लैंड की टीम जनवरी-फरवरी 2025 में भारत दौरे पर आएगी और टी20 के अलावा, तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। पहला टी20 मैच चेन्नई में 22 जनवरी को होगा। कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दूसरे मैच की मेजबानी करेगा जो 25 जनवरी को खेला जाएगा। 28 जनवरी को राजकोट में तीसरा टी20 होगा और फिर इसके बाद 31 जनवरी को चौथा टी20 पुणे में खेला जाएगा। आखिरी टी20 मैच दो फरवरी को मुंबई में होगा। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत छह फरवरी से होगी। पहला मैच नागपुर में होगा। दूसरा मैच नौ फरवरी को कटक में खेला जाएगा। अहमदाबाद 12 फरवरी को तीसरे वनडे मैच की मेजबानी करेगा।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related